हेल्थ
एनक्यूएएस की दो सदस्य टीम पहुंची जिला अस्पताल
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । जिला अस्पताल के निरीक्षण पर (एनक्यूएएस) स्टेट सरविलेंस की दो सदस्य टीम में डॉक्टर मनीष मिश्रा सिविल सर्जन (विक्टोरिया अस्पताल जबलपुर) और डॉक्टर आदर्श बिश्नोई सीबीएमओ (पाटन जबलपुर) ने पहुंच कर निरीक्षण किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों ही अधिकारियों ने बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान जिला अस्पताल दमोह के डॉ राकेश राय, डॉक्टर एपी जैन, डॉ मनीष संगतानी, डॉक्टर सुरेंद्र विक्रम सिंह, डॉक्टर चक्रेश चौधरी, आरएमओ डॉ राघवेंद्र कुर्मी, डॉक्टर जलज बजाज, डॉक्टर सोनू शर्मा, डॉक्टर राजेश नामदेव, डॉक्टर राहुल अहिरवार, डॉक्टर प्रहलाद पटेल, डॉक्टर दिवाकर पटेल और भी डॉक्टर और नर्स स्टाफ ने स्वागत सत्कार किया. जिला का पूरा निरिक्षण उपरांत दोनों सदस्य टीम ने जिला अस्पताल की प्रशंसा व्यक्त की।