दो सगी बहनों के ‘इश्क’ में सबकुछ लुटाता चला गया ट्रांसपोर्टर
पत्नी के पास पहुंची फोटो ने खोले कई राज
भोपाल । एमपी की राजधानी भोपाल में एक बार फिर हनी ट्रैप का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें सगी बहनों ने मिलकर एक ट्रांसपोर्टर को अपने जाल में फंसा लिया। मोहब्बत के झांसे में आकर ट्रांसपोर्टर ने लाखों रुपये गंवा दिए। ट्रांसपोर्टर की पत्नी और बेटे के पास पहुंची एक तस्वीर से सारा राज पता चला। जिसके बाद मामले की शिकायत दर्ज कराई गई। महिला थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद मामले का खुलासा हुआ कि सगी बहनों ने होटल में ट्रांसपोर्टर के आपत्तिजनक वीडियो बनाए और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। ब्लैकमेलिंग के जरिए आरोपियों ने उससे करीब 15 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और दोनों बहनों को गिरफ्तार कर लिया।
ट्रांसपोर्टर 4 जनवरी 2023 को इंडस टाउन 11 मील स्थित रेस्टोरेंट में गया था जहां आवेदन लिखने लिए उसने वहां बैठी मोनिका नाम की लड़की से मदद ली थी। इस दौरान मोनिका ने अपनी दूसरी बहन सौम्या को बुला लिया। दोनों में थोड़ी देर बातचीत हुई और इसके बाद दोनों ने नंबर एक्चेंज किए। थोड़े दिन बाद 14 जनवरी 2023 को ट्रांसपोर्टर के पास सौम्या का फोन आता है, आज जन्मदिन है और कुछ पैसे चाहिए। इसके बाद उसने गिफ्ट मांगा। साथ ही अगली मुलाकात की तारीख 14 फरवरी 2023 को हुई। ट्रांसपोर्टर ने भी लड़की के अकाउंट में कुछ पैसे ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद दोनों के बीच प्यार और मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया। इसके बाद ट्रांसपोर्टर दोनों बहनों से मिलने के लिए एक होटल में गया। होटल में दोनों बहनें और ट्रांसपोर्टर कुछ देर रहे। इसके बाद सौम्या चली गई। इसके बाद रश्मि और ट्रांसपोर्टर ने रोमांस किया और रश्मि ने चुपके से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद पैसों का लेन देन बढ़ गया और आगे चलकर ब्लैकमेलिंग का दौर शुरू हो गया।
मुलाकात के कुछ दिनों बाद ट्रांसपोर्टर को सौम्या ने कॉल कर कहा कि तुम्हारा वीडियो मेरे पास है। वायरल करने की धमकी देकर दोनों बहनों ने ट्रांसपोर्टर से वसूली शुरू कर दी। बदनामी के डर से ट्रांसपोर्टर ने दोनों बहनों को पैसे देने शुरू कर दिए। इतना ही नहीं दोनों बहनों ने ट्रांसपोर्टर से करीब 15 लाख कैश, किराना का सामान, लैपटॉप और फोन लिए। इसके अलावा ज्वैलरी और अन्य घरेलू सामान भी लिए। हद होने लगी तो पति ने अपनी वेदना पत्नी से शेयर की और मामला पुलिस तक पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने रश्मि और सौम्या को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही दोनों को जेल भेज दिया गया है। दोनों बहनों ने कितने लोगों को ऐसे फंसा रखा है पुलिस मामले की जांच कर रही है।