मध्य प्रदेश

अंत्येष्टि की लकड़ी श्मशान घाट रखने गए 2 युवकों को लगा करंट

11 केवी बिजली लाइन नीचे होने के कारण पिकअप वाहन से टकराई
रायसेन । कभी कभी अच्छे काम करने वाले भी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला रायसेन जिले के बेरखेड़ी चौराहे पर गुरुवार सुबह सामने आया जहां पर दो दोस्त अंतिम संस्कार की लकड़ियां अपने पिकअप वाहन में भरकर शमशान घाट तक लेकर गए थे। ताकि महिला का अंतिम संस्कार हो सके। तभी श्मशान घाट से कुछ कदम पहले ही बिजली की 11 केवी लाइन जो बहुत नीचे लटक रही थी वह पिकअप वाहन से टकरा गई और करंट की चपेट में वाहन में बैठे दोनों दोस्त आ गए। उनके चिल्लाने पर अंतिम संस्कार में शामिल होने आए लोगों ने उनकी मदद की और उन्हें करंट से बचाया। लेकिन दोनों ही दोस्तों को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है।
सलामतपुर पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार बेरखेड़ी चौराहे पर रहने वाले नरेश महाराज की मां का निधन गुरुवार को हो गया था। और उनको अंतिम संस्कार के लिए कोंसाखेड़ी रोड पर स्थित श्मशान घाट पर लेकर जाना था। तभी उनके पड़ोस में रहने वाले जीतेन्द्र सेन और उसका दोस्त सचिन साहू अपने पिकअप वाहन एमपी 04 जेडजेड 1460 में लकड़ियां भरकर श्मशान घाट के लिए घर से निकल गए, लेकिन मौके पर पहुंचने से पहले ही पिकअप वाहन बिजली के तारों से टकरा गया। जिसकी वजह से जीतेन्द्र सेन और सचिन साहू को करंट लग गया। जीतेन्द्र सेन को भोपाल के अटल अस्पताल और सचिन को गंभीर हालत में भोपाल के बंसल अस्पताल रेफर किया गया है।
गुरुवार को हुए हादसे में बिजली कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। कंपनी की लापरवाही की वजह से ही जीतेन्द्र सेन और सचिन साहू करेंट की चपेट में आए हैं। क्योंकि बिजली लाइन के तारों की ऊँचाई बहुत कम थी। इसी वजह से सचिन साहू का पिकअप वाहन बिजली की चालू लाइन से टकरा गया। वो तो गनीमत रही कि समय रहते अंतिम संस्कार में आए लोगों ने दोनों युवकों को बचा लिया वरना दोनो युवकों की जान भी जा सकती थी। बड़ी लापरवाही के मामले में दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button