ओवरलोड भरी बस का टायर फटा, यात्रियों में मची चीख पुकार, चार लोग घायल
रायसेन । रायसेन में ओवरलोड भरी बस का टायर फट गया, जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई, इस घटना में चार यात्री घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, यात्रियों ने बताया बस 52 सीटर थी पर इसके अलावा बस में क्षमता से अधिक यात्रियों को भर चल रही थी सीट पर बैठने के अलावा कई यात्री खड़े होकर सफर कर रहे थे जैसे ही बस का टायर फटा सभी यात्री उछलकर एक दूसरे के ऊपर गिर गए। चालक काफी तेज गति से बस को दौड़ा रहा था।
देवरी कला से भोपाल व्हाया सिलवानी रूट पर चलती है बस
मां अंबे ट्रैवल्स कंपनी की बस सागर रोड देवरी कला से भोपाल रूट पर चलती है, घटना की जानकारी लगते ही विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बस स्टॉप सागर तिराहा पहुंचे एवं घायल यात्रियों को उतार कर अस्पताल पहुंचाया गया। विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अश्विनी पटेल ने बताया सागर से भोपाल की ओर चलने वाली बसों में यात्रियों को ठूस ठूस भरा जाता है। इन बसों में छात्र-छात्राएं भी सफर करते हैं कई बार इन छात्र-छात्राओं बस कंडक्टरो द्वारा अभद्रता करने का मामला भी सामने आ चुका है।