अज्ञात मृतक अज्ञात आरोपी अंधे कत्ल की वारदात का गोहरगंज पुलिस ने 24 घंटों के अंदर किया पर्दाफाश
रायसेन । रायसेन पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शहवाल के नेतृत्व मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीना के दिशा निर्देशन में संपूर्ण रायसेन जिले में बड़ी-बड़ी चोरी लूट हत्या डकैती जैसी गंभीर घटनाओं का काफी कम समय में पर्दाफाश किया गया है।
इसी क्रम में थाना गोहरगंज अंतर्गत कस्बा में दिनांक 7 अक्टूबर को करीब 3 4 बजे उस समय सनसनी फैल गई जब गोहरगंज थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि गोहरगंज बाईपास पुलिया के पास जंगल में अंदर एक व्यक्ति की लाश गमछे में फांसी लगी होकर नीम के पेड़ के नीचे ठूट से बंधी होकर पड़ी हुई है सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी गोहरगंज उप निरीक्षक आरके चौधरी अपने हमराह स्टॉप उप निरीक्षक संजय यादव प्रधान आरक्षक राम मनोहर भारी वाहन स्टाफ के साथ तत्काल मौके पर रवाना हुए घटना का मुआयना कर घटनास्थल सुरक्षित कराया जाकर तत्काल पुलिस अधीक्षक रायसेन व वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई । अंधे कत्ल की वारदात के संबंध में पुलिस महा निरीक्षक होशंगाबाद दीपिका सूरी तथा पुलिस अधीक्षक रायसेन ने घटना का वैज्ञानिक ढंग से अनुसंधान करने के दिशा निर्देश दिए थे जिसके उपरांत तत्काल मौके पर एफएसएल टीम डाग स्कॉट टीम द्वारा घटना स्थल का जायजा लिया गया । मामला अंधे कत्ल का था मृतक की पहचान नहीं हो पा रही थी केवल सुराग के रूप में मृतक के कलाई पर लिखा कमला तथा अशोक ही पुलिस के लिए सुराग था मृतक भी अज्ञात कातिल भी अज्ञात गोहरगंज पुलिस के लिए यह अंधा कत्ल किसी चुनौती से कम नहीं था खाना गोहरगंज में अज्ञात मर्ग 36/21 धारा 174 जाफो का तथा अपराध क्रमांक 143/21 धारा 302 ,201 आईपीसी का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध दर्ज किया जा कर अनुसंधान में लिया गया ।
थाना प्रभारी द्वारा संपूर्ण घटनाक्रम पुलिस अधीक्षक रायसेन को बताया गया जिसमें की पुलिस अधीक्षक रायसेन विकास कुमार शहवाल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में एसडीओपी औबेदुल्लागंज मलकीतसिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी गोहरगंज तथा स्टाफ की टीम गठित की जाकर पुलिस अधीक्षक रायसेन ने घटना का बड़े ही सूक्ष्म तरीके से वैज्ञानिक अनुसंधान करने के निर्देश दिए तथा सोशल मीडिया के माध्यम से अज्ञात मृत व्यक्ति तथा आरोपी के बारे में तलाश शुरू की गई तथा आसपास तलाश हेतु पुलिस टीमें रवाना की गई जोकि पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगने पर थाना प्रभारी गोहरगंज उप निरीक्षक आरके चौधरी तथा थाना प्रभारी मंडीदीप कुंवर सिंह मुकाती की संयुक्त टीम द्वारा कल दिनांक 8 अक्टूबर 21 को अज्ञात मृतक व्यक्ति की शिनाख्त अशोक कुशवाहा पिता बाबूलाल कुशवाहा उम्र करीब 50 साल निवासी वार्ड नंबर 2 खड़िया मोहल्ला मंडीदीप के रूप में पहचान होने पर मृतक की पत्नी कमलाबाई तथा आस पड़ोस में पूछताछ की गई जोकि मृतक के सौतेले पुत्र अजय तथा मृतक की पत्नी के मित्र राहुल उर्फ सुरेंद्र मंडल बिहारी पर शंका की सुई घूमने पर मंडीदीप से अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई जिन्होंने काफी इधर-उधर की बातें तथा पुलिस को गुमराह करते हुए काफी प्रयासों के बाद अपना जुर्म कबूल करते हुए मृतक अशोक कुशवाहा की हत्या मृतक से तंग आ जाने के कारण दिनांक 6 अक्टूबर की रात्रि 10:00 बजे के लगभग उसके घर मंडीदीप से राहुल बिहारी की प्लैटिना गाड़ी से मृतक को दारू पिलाने का बोलकर बिठाकर ले जाकर ओबैदुल्लागंज होते हुए गोहरगंज बायपास के जंगल में राहुल बिहारी के गमछे से मृतक के गले में फंदा बनाकर गला घोट कर करना स्वीकार किया तथा पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतक के शव को खींचकर ठूट से बांधकर तथा मृतक की जेब का सामान निकालकर वापस मंडीदीप आना बताया । पुलिस की संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस ने आरोपी गणों मृतक के सोतेले पुत्र अजय कुशवाहा उम्र 22 साल निवासी मंडीदीप तथा आरोपी सुरेंद्र कुमार उर्फ राहुल मंडल पिता देवेंद्र मंडल उम्र 28 साल हाल मंडीदीप स्थाई ग्राम फुलकही मधुबनी बिहार उत्तर प्रदेश से मृतक की जेब से निकाला हुआ मोबाइल घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा अन्य अनुसंधान उपयोगी वस्तुएं बरामद की हैं आरोपी गणों को आज बाद संपूर्ण कार्रवाई के न्यायालय पेश किया जावेगा । घटना की जांच में प्रारंभिक तौर पर यह पाया गया है कि मृतक अशोक कुशवाहा की मृत्यु उसके सौतेले पुत्र अजय ने अपने सौतेले पिता के द्वारा अपनी मां कमलाबाई की राहुल बिहारी की दोस्ती को लेकर रोका टोकी तथा आए दिन लड़ाई झगड़े के कारण तथा राहुल बिहारी द्वारा भी स्वयं को मृतक द्वारा कमला के घर आने जाने से तथा उससे मिलने से रोका टोकी व अपने रास्ते के बाधक बनने के कारण एक सामान्य आशय के रूप में की गई है मृतक अशोक कुशवाहा कमलाबाई का दूसरा पति था
अंधे कत्ल की इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करने में थाना प्रभारी गोहरगंज उप निरीक्षक आरके चौधरी थाना प्रभारी मंडीदीप निरीक्षक कुंवर सिंह मुकाती तथा थाना गोहरगंज के कार्यवाहक उप निरीक्षक केसंजय यादव प्रधान आरक्षक राम मनोहर बोहरे आरक्षक बृजेश तथा निगम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम में शामिल सभी सदस्यों को इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ने व घटना का पर्दाफाश कर आरोपी गणों को गिरफ्तार करने के लिए उचित पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की है।