अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल, डॉक्टरों ने किया भोपाल रैफर
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। जयपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे 12 स्थित बम्हौरी चौराहा के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को कुचल दिया। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि उसका साथी घायल हो गया, उसे घायल को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है। यह हादसा शाम सवा छह बजे का है। अंधेरा होने से एक्सीडेंट करने के बाद अज्ञात वाहन अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।
हालांकि, पुलिस द्वारा उक्त अज्ञात वाहन की तलाश प्रारंभ की गई है। घाट खमरिया निवासी बृजेश उर्फ पप्पू पुत्र रमेश अपने साथी संतोप पुत्र पप्पू निवासी रामगढ़ के साथ सुल्तानपुर जोड़ से भोपाल की तरफ जा रहे थे। जैसे ही यह दोनों युवक बाइक से बम्हौरी ढाबा वाले चौराहा पर पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया।
गांव के लोगों ने जानकारी सुल्तान पुर पुुलिस को दी। सुल्तानपुर थाना प्रभारी स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे। इस हादसे में मृत हुए बृजेश उर्फ पप्पू पुत्र रमेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया, जबकि 108 एमबुलेंस की मदद से गंभीर घायल संतोष पुत्र पप्पू निवासी रामगढ़ को भोपाल पहुंचाया।