खेल

सांसद कप 2022 वॉलीबाल प्रतियोगिता साईंखेड़ा का हुआ भव्य उद्घाटन

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया
साईंखेड़ा।
एक लंबे समय के बाद नगर साईंखेड़ा की पहचान कहे जाने वाला खेल वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन स्व. ठा लालसाहब तोमर ( वरिष्ठ भाजपा नेता ) की पुण्यस्मृति में ( डे नाईट ) वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका दादा जी धूनी वालों के आशिर्वाद से भव्य उद्घाटन हुआ।
सांसद कप 2022 प्रतियोगिता साईंखेड़ा का उद्घाटन में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य माननीय पं वीरेंद्र फौजदार, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रियांक जैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष साईंखेड़ा कीरत सिंह पटैल, वरिष्ठ भाजपा नेता भगतदास महंत, भगवतसिंह पटैल, भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेंद्र तोमर, भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष राकेश खेमरिया, पूर्व सहकारी समिति अध्यक्ष पंचम सिंह पटैल, वरिष्ठ भाजपा नेता वी. एल चौहान, डॉ. महेंद्र बसेडिया, समाजसेवी एवं माँ विजयासेन इंस्टीट्यूट संचालक मुकेश बसेडिया, संतोष अवधिया, CVP सुशील तिवारी, जयवर्धन भदौरिया, सुनील दुबे, लालजी पटैल, दुर्गेश अवधिया, सही नारायण राजपूत, इंद्रपाल राजपूत, सतन पटैल, सादिक, विशेष अवधिया, निशांत शर्मा, शासकीय स्कूल से धर्मेंद्र वर्मा, पत्रकार कमलेश अवधिया, दीपक अग्रवाल, पत्रकार सचिन जोशी, मूरत सिंह पटैल, संजय बसेडिया, निशांत अग्रवाल, भैयाजी पटैल बम्होरी, विकास कठल, दिग्विजयसिंह राजपूत, आनंद चौधरी, दुर्गेश राजपूत ( पिपरिया खुर्द ), स्वप्वप्निल राय, हरिओम, अग्रवाल, पवन अग्रवाल, राहुल कौरव, अजय चौकसे , राहुल सोढा, टीम सृजाम्यहम से हिमांशु दीक्षित, अरुण रजक, निशांत बसेडिया , धर्मेंद्र तोमर, सतेंद्र तोमर एवं गणमान्य नागरिक अतिथियों ने प्रतियोगिता के उद्घाटन में पधारकर आयोजन को सफल बनाया। पहले दिन के मैच में बोहानी ने पचुआ को शिकस्त दी दूसरे मैच में लोलरी ने SVIP साईंखेड़ा को शिकस्त दी तीसरे मैच में केशवानंद साईंखेड़ा ने देवरी को शिकस्त दी चैतन्य । मंच संचालक पं प्रफुल्ल दीक्षित द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button