औबेदुल्लागंज में टोल कर्मियों की दूसरी बार गुंडागर्दी : लाठी डंडों से वाहन चालक पर किया हमला
गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर, सीएम के रिश्तेदार का है टोल प्लाजा टोल टैक्स नाका
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। नेशनल हाइवे 12 जयपुर जबलपुर विशनखेड़ा ओबेदुल्लागंज के पास बने टोल प्लाजा टोल नाका पर तैनात एक दर्जन टोल कर्मियों ने एक वाहन चालक को मामूली सी बात पर पिटाई कर दी। विवाद में दो लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए औबेदुल्लागंज अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने घायलों की हालत देख कर उन्हें भोपाल रेफर कर दिया। टोल नाके पर हर दिन विवाद और मारपीट की घटनाएं हो रही है। एक महीने पहले भी कुछ इसी तरह की ट्रक चालक के साथ टोल कर्मियों द्वारा बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया था। मामला पुलिस महकमे के भोपाल के बड़े अफसरों तक पहुंचा था। तब कहीं जाकर टोल प्लाजा कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज हो सकी थी। बताया जा रहा कि यह टोल प्लाजा वाहन कर नाका मुख्यमंत्री के किसी रिश्तेदार का है। रायसेन सेहतगंज टोल प्लाजा पर भी टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा कई दफे वाहन चालकों के साथ मारपीट के मामले जब तब मामले उजागर होते हैं।नागरिकों का इस गंभीर मामले में साफ कहना है कि पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को हस्तक्षेप कर गुंडागर्दी पर सख्ती से रोक लगाना चाहिए।
हम आपको यह बता दें कि एक मिनी ट्रक टोल नाके विशनखेड़ा ओबेदुल्लागंज पर पहुंचा तो किसी बात पर वहां तैनात कर्मचारी अभद्र व्यवहार करने लगे। वाहन चालक ने समझाने की कोशिश की तो वह और तेज आवाज में चिल्लाने लगे। इसी दौरान वहां तैनात अन्य कर्मी भी आ गए और वाहन चालक को पीटने लगे। दूसरे वाहन चालकों ने मामले को शांत कराया।
औबेदुल्लागंज पुलिस के अनुसार विसनखेड़ा टोल प्लाजा पर आयशर वाहन के चालक और टोल कर्मियों के बीच हुए विवाद पर लाठी रॉड से बेरहमी से पिटाई की। फरियादी मोहम्मद आसिफ की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामला सात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में दर्ज किया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धाराएं बढ़ाई जाएंगी। पुलिस ने यह भी बताया की सलमान निवासी बरेली का पैर टूट गया है। साथ ही शरीर के विभिन्न हिस्सों पर चोट के निशान हैं। उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया है।