वेक्सीनेशन महाअभियान का हुआ साईंखेड़ा उत्कर्ष स्कूल में शुभारम्भ
रिपोर्टर : स्वप्निल सोनी, साईंखेड़ा ।
साईंखेड़ा | सोमवार को वेक्सीनेशन महाअभियान का साईंखेड़ा उत्कृष्ट स्कूल में स्कूल नायाब तहसीलदार दिव्यांशु नामदेव , मुख्य नगर पालिका अधिकारी जयप्रकाश रजक, ब्लाक मेडिकल ऑफीसर डॉ. जगदीश वर्मा , शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय धर्मेद्र वर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्मपाल तोमर, गौरीशंकर खेमरिया, नरहरियानंद समिति मार्गदर्शक डॉ. महेंद्र बसेडिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष कीरतसिंह पटैल, संतोष अवधिया, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष आशीष तिवारी, संध्या भदौरिया मंच संचालन शिक्षक भानूप्रतापसिंह राजपूत द्वारा किया गया । मेडिकल स्टॉफ समन्यवयक रत्नेश कुमार चौबे, शिक्षक डॉ. राजीव धाकड़ , नर्स कांता जाट,एएनएम लक्ष्मी चौकसे, एमपीडब्ल्यू रामसिंह पटैल, कांस्टेबल हल्केवीर सिलावट एवं जनअभियान परिषद से सभी कोरोना वालेंटियर सत्यपाल सिंह राजपूत, हरिगोपाल श्रीवास्तव, नीलेश राजपूत, मनोज सोनी, टीम सृजाम्यहम से पत्रकार स्वप्निल सोनी, अनिमेष राजपूत, पवन अग्रवाल, सपना तोमर, शैलेंद्र राजपूत, नीलेश तोमर, अंकित राजपूत, शिवम राजपूत, सौरभ राजपूत, सहित बड़ी संख्या में लोग मोजूद रहे । सभी वरिष्ठजन जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों की उपस्थिति में तहसीलदार एवं बीएमओ द्वारा मंचासीन होकर सभी से आग्रह किया कि वेक्सीन ही सब को इस महामारी से सुरक्षित करेगा, इसलिए सभी लोग वेक्सीन के दोनो डोज़ समय पर ही लगवा कर अपना ओर अपने परिवार को सुरक्षित करे एवं लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करें । कोरोना वालेंटियर द्वारा ज्यादा से ज्यादा सूचना दी गई । जिसके परिणाम स्वरूप साईंखेड़ा वैक्सीन सेंटर पर दोपहर 1 बजे ही वैक्सीन की 100% डोज लग गई।