क्राइम

सौरभ जैन ने स्वयं को गोली मारकर किया आत्महत्या का प्रयास, पूर्व एसडीएम पर लगाये आरोप

रिपोर्टर : बी.एल.अहिरवार, बेगमगंज।

बेगमगंज। बेगमगंज तहसील परिसर में सोमवार को सौरभ जैन नामक एक व्यापारी ने अपने सीने में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर लिया । गोली की आवाज सुनकर घायल अवस्था में जमीन पर पड़े सौरभ जैन को देखने के लिए एसडीएम अभिषेक चौरसिया सहित प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। सौरभ जैन को पुलिस कस्टडी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेगमगंज भेजा गया, जहां पर डॉक्टरों ने सौरभ जैन की गंभीर हालत देखते हुए सागर रेफर कर दिया। गोली मारने से पहले उसने एक सुसाइड लेटर के माध्यम से बताया कि मैं कुछ लोगों से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूँ। उन्होंने पूर्व एसडीएम पर एग्रीमेंट वापस ना करने का आरोप लगाते हुए नगर के कई लोगों पर लेनदेन से संबंधित गंभीर आरोप लगाए है। बताया कि दीपक अवस्थी ने मुझे एक मकान दिया जो 40 लाख के लगभग का होगा उसके बदले में मेरा मकान लगभग एक करोड़ की कीमत का वह लोग हड़पना चाहते हैं। गणेश पचौरी को मैंने 2200 स्क्वायर फिट का प्लाट दिया इसकी कीमत ₹ 2500000 है और अब वही मेरी प्रॉपर्टी पर नजर रखे हैं।  और जमीन की रजिस्ट्री कराना चाहते हैं। इसी तरह इसी तरह अन्य लोगों पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए परेशान होकर आत्महत्या करने के इरादे से तहसील प्रांगण में पहुंचकर सीने में गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने मामले जांच में लिया है।

Related Articles

Back to top button