मध्य प्रदेश

एसडीएम ने किया खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण, दिये निर्देश

सिलवानी। मंगलवार को एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने गेंहू खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये। प्रदेश सरकार द्वारा खरीदी केन्द्रो पर खरीदी की तिथि बढ़ने के साथ जिन किसानोें के पास मैसेज नहीं पहुंच पाये थे उन किसानों को दोबारा मैसेज किये गये। जिससे कि वह खरीदी केन्द्र पहुंचकर अपना गेंहू तुलबा सके। मंगलवार को एसडीएम संघमित्रा बौद्ध के साथ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संगीता बंजारे ने उर्पाजन केन्द्र वर्धा, सांईखेड़ा सहित अन्य केन्द्रों पर जाकर खरीदी किए गये गेंहू का निरीक्षण किया गया। केन्द्र प्रबंधकों से जानकारी एकत्रित की गई। वही किसानों से भी चर्चा की गई। किसी भी प्रकार कोई परेशानी आती है तो आप इस बात की शिकायत एसडीएम कार्यालय में कर सकते है। वही आगामी दिनों में सरकार द्वारा मूंग की खरीदी भी होना है जिसको लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने बताया कि सभी उपार्जन केन्द्रो पर परिवहन लगभग पूर्ण हो चुका है। सही भण्डारण कर दवा छिड़काब करने के निर्देश दिये गये जिससे गेंहू खराब नहीं हो सके।

रिपोर्टर : शुभम साहू, सिलवानी।

Related Articles

Back to top button