मध्य प्रदेश
विजयराम दास को संतों के निर्देशन पर ग्रामीणों ने सौंपा ग्राम महगवां के रामलला मंदिर का महंत पद
सिलवानी। श्रीश्री 1008 श्री महंत राघव दास जी महराज के साकेत धाम गमनोपरांत महंत जी के ज्येष्ठ शिष्य विजयराम दास को महामंडलेश्वर गिरीश दास महाराज बकतरा की अध्यक्षता एवं दिगंबर अखाड़ा के महंत राधा मोहन दास महाराज, हरिदास महाराज, देवकीनंदन शास्त्री, संतोष शास्त्री, राम बाबू शास्त्री, भैरव प्रसाद शास्त्री, गोविंद शास्त्री सहित अन्य संतों के सानिध्य में नकटुआ, धनगवा, चौका, चंदन पिपलिया सहित कई ग्रामों के सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति व साधुसंतों के सानिध्य में विजयराम दास को ग्राम मेहगवां के रामलला मंदिर के महंत बनाया गया। साधुसंत व ग्रामीणों ने विजयराम दास महराज का शाल ओढ़ाकर श्रीफल फूल मालाओं पहनाकर से सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।