मध्य प्रदेश

भटपुरा के ग्रामीणों का फूटा आक्रोश टूटी सड़कें खस्ताहाल पुलिया बच्चों की पढ़ाई और ग्रामीणों की जिंदगी पटरी से उतरी

ग्रामीणों ने रविवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह को सौंपा ज्ञापन मंत्री बोले जल्द कराएंगे सर्वे होगा सड़क और पुलिया निर्माण
सिलवानी।  जनपद पंचायत सिलवानी की ग्राम पंचायत चीचोली अंतर्गत आने वाले भटपुरा गांव के ग्रामीणों ने रविवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान को सड़क और पुलिया निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। वर्षों से बदहाल सड़कें और जर्जर पुलिया ग्रामीणों के लिए अभिशाप बन चुकी हैं। गांव तक पहुंचने वाला कंक्रीट रोड पूरी तरह से टूट चुका है, जिसमें जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे जानलेवा बन चुके हैं।
ग्रामवासियों ने बताया कि यह सड़क साईंखेड़ा मुख्य मार्ग से भटपुरा को जोड़ती है जिसकी लंबाई लगभग 2.5 किलोमीटर है। ग्रामीणों का कहना है कि न सिर्फ खेतों तक कृषि यंत्र ले जाना मुश्किल हो गया है बल्कि अब पैदल निकलना भी जोखिमभरा हो गया है। सबसे बड़ी चिंता यह है कि बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं क्योंकि पुलियों पर बने गड्ढों में पानी भर चुका है पुलिया अनेकों जगह से टूट चुकी है पुलिया में बड़े बड़े गड्ढे हो गये है आए दिन वाहन चालक के साथ दुर्घटनाओं हो रही है से और कई जगह गाय-बैलों के पैर फंसकर चोटिल हो चुके हैं।
*शिक्षा स्वास्थ्य और कृषि कार्य पर सीधा असर*
ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया और सड़क की जर्जर स्थिति के चलते सिलवानी और साईंखेड़ा तक पहुंचने में गंभीर परेशानी हो रही है। इलाज के लिए समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाने से कई बार मरीजों की स्थिति गंभीर हो जाती है। वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हो रही है।
अधिकारियों की अनदेखी अब जनता की पुकार
ग्रामवासी राजीव रघुवंशी बलवान सिंह राजकुमार और रामकुमार ने बताया कि पूर्व में पंचायत, जनपद और जिला स्तर के अधिकारियों को कई बार आवेदन दिए गए लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अनदेखी से तंग आकर अब ग्रामीणों ने सीधे केंद्रीय मंत्री से गुहार लगाई है।
मंत्री का आश्वासन जल्द होगा सर्वे बनेगी सड़क पुलिया
ज्ञापन सौंपने के दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही क्षेत्र का सर्वे कराकर रोड और पुलियों का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जायेगा।ग्रामीणों की पीड़ा बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं बुजुर्ग अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे क्या हम विकास से बाहर हैं गाय बैलों के पैर गड्ढों में फंसकर जख्मी हो रहे हैं खेती-बाड़ी का काम रुक गया है।
कई बार आवेदन दिए पर कोई सुनवाई नहीं अब मंत्री के पास जाना पड़ा

Related Articles

Back to top button