“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

सिलवानी। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखण्ड सिलवानी की पूर्व नवांकुर संस्था सत्यार्थ वेलफेयर फाउंडेशन एवं प्रस्फुटन समिति जमुनिया द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल करते हुए “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत ग्राम जमुनिया में पंचायत भवन के समीप 32 पौधों का सामूहिक रोपण किया गया।
इस अभियान के तहत 7 आम, 2 सतपर्णी, 14 जामुन, 4 मुनगा एवं 5 नींबू के पौधे लगाए गए। इस पौधारोपण कार्यक्रम का उद्देश्य केवल हरियाली बढ़ाना नहीं, बल्कि मातृप्रेम को प्रकृति से जोड़ते हुए सामाजिक चेतना का प्रसार करना भी है।
कार्यक्रम में सत्यार्थ फाउंडेशन के अध्यक्ष अरविंद पाठक, समाजसेवी एवं शिक्षक विजय सोनी, रामकुमार राय, सतीश साहू, अर्जुन कुशवाहा, मेंटर्स प्रदीप प्रजापति, BSW छात्र हर्ष विश्वकर्मा, एवं ब्लॉक समन्वयक वीरेन्द्र यादव सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पौधारोपण में भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में संकल्प लिया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आज की पीढ़ी को प्रकृति के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है और इस प्रकार के अभियान समाज में सकारात्मक संदेश देने का कार्य करते हैं।



