रोजगार पंचायत सचिव की मनमानी से ग्रामीण परेशान, नई गड़िया के ग्रामीणों ने लामबन्द होकर कलेक्टर, जिला सीईओ को ज्ञापन सौंपा
उठाई रिश्वतखोरी की जांच की मांग
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। जनपद पंचायत बेगमगंज की ग्राम पंचायत नईगड़िया के गरीब ग्रामीण हितग्राही पंचायत में कार्यरत रोजगार पंचायत सचिव अंशुल जैन की मनमानी और पीएम आवास योजना की कुटीर मंजूरी में जमकर की जा रही घूसखोरी से बेहद परेशान हैं। रोजगार सहायक सचिव जैन की मनमानी पीएम आवास योजना में जमकर की जा रही धांधली से तंग आकर ग्राम पंचायत नईगड़िया, पंचायत जनपद बेगमगंज के ग्रामीण लामबन्द हो मंगलवार को दोपहर जिला मुख्यालय रायसेन पहुंचे। यहां जनकल्याण परिषद समिति तहसील बेगमगंज के अध्यक्ष संघर्ष कुमार शर्मा, वकील भैयालाल कुशवाह के नेतृत्व में ज्ञापन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, जिला सीईओ पीसी शर्मा को दिया गया।
ज्ञापन में रोजगार सहायक सचिव ग्राम पंचायत नईगड़िया की गरीब हितग्राहियों से पीएम आवास योजना की स्वीकृति में जमकर रिश्वतखोरी की जांच पड़ताल कर उचित कार्यवाही की मांग की गई है।
रोजगार सहायक पंचायत सचिव अंशुल जैन की मनमानी तानाशाही और रिश्वतखोरी से ग्रामीण परेशान आ चुके हैं। पीएम आवास मंजूरी हितग्राहियों को तभी दी जाती है जब भेंट पूजा में 8 से 10 हजार उसे मिल जाए। वरना रोजगार सहायक सचिव के घर के चक्कर लगाने पड़ते हैं ग्रामीणों को। गरीब हितग्राही प्यारेलाल, भोपालसिंह और राजा साहब यादव परिवार नई गड़िया आदि ने बताया कि रोजगार सहायक सचिव की मनमानी पूर्ण कारगुजारियां हद से ज्यादा बढ़ गई है। अगर रोजगार सहायक सचिव अंशुल जैन के घोटालों की परत दर परत जांच पड़ताल जांच नहीं की गई तो ग्रामीण रोजगार सहायक सचिव अंशुल जैन के खिलाफ एकजुट होकर सड़कों पर उतरकर चरण बद्ध आंदोलन करने की धमकी दी जा रही है।
इसी तरह हितग्राही इंद्रसिंह पिता हरनामसिंह, शलक राम यादव पिता भीकम सिंह, जगमोहन सिंह, रामलाल रैकवार, ब्रजेन्द्र यादव, दिलीप आदिवासी ने भी रोजगार सहायक सचिव अंशुल जैन की मनमानी रिश्वतखोरी की शिकायत की है।