जब पीडब्ल्यूडी ईई ने लगाई सड़क कंपनी मैनेजर को फटकार

कलेक्टर के आदेश पर ईई ने किया कच्ची पुलिया का निरीक्षण
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। फोरलेन नेशनल हाईवे चौड़ीकरण कार्य इन दिनों रायसेन शहर में चल रहा है। सड़क कंपनी के साइड मैनेजर आरिफ खान द्वारा कच्ची पुलिया के घटिया लेवलिंग की शिकायतें वाहन मालिकों आम लोगों ने जब कलेक्टर उमाशंकर भार्गव से की तो फोरन कलेक्टर भार्गव के आदेश पर पीडब्ल्यूडी ईई रायसेन किशन वर्मा टीम को लेकर शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे सांची रोड़ स्थित कच्ची पुलिया पहुंचे। मौके पर सड़क कंपनी के मैनेजर आरिफ खान को मौके पर बुलाकर ईई वर्मा ने जमकर फटकार लगाई। वह बोले हाइवे फोरलेन चौड़ीकरण में चाहे लेवलिंग हो अथवा पुल पुलियाओं सहित सड़क का घटिया निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सड़क कंपनी के मैनेजर आरिफ खान को कच्ची पुलिया पर साइडों में लेवलिंग कराए जाने के पश्चात जानलेवा गड्ढे हो गए हैं। जिससे वाहन हिचकोले लेकर गुजर रहे हैं। इसके अलावा काली गिट्टी चूरी हवा में उड़कर राहगीरों सहित वाहन चालकों की आंखों में अचानक घुस जाती है।जिससे सड़क हादसों की स्थिती निर्मित हो सकती है।