मध्य प्रदेश

दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के साथ ही टीकाकरण अभियान ने पकड़ी रफ्तार

पूर्व मंत्री एवं विधायक रामपालसिंह, कलेक्टर उमाशंकर भार्गब ने किया निरीक्षण
सिलवानी।
सोमवार को वैक्सीनेशन महा अभियान चलाया गया जिसका शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, तहसीलदार शत्रुघनसिंह चौहान द्वारा सुबह 9ः00 बजे से टीकाकरण की शुरुआत कराई गई। उत्कृष्ट विद्यालय में टीकाकरण के लिए आए हुए शैलेंद्र मिश्रा का चंदन और पुष्प द्वारा स्वागत किया गया।
वैक्सीनेशन सेंटरो को आकर्षक साज सज्जा से सजाया गया जिससे लोग सेंटर की ओर आकर्षित हो, वहीं सेल्फी पाइंट बनाया गया है जहां वैक्सीनेशन कराने वाले अपनी सेल्फी भी लेते नजर आए।
पूर्व मंत्री एवं सिलवानी विधायक रामपालसिंह राजपूत ने सभी विधानसभा क्षेत्र के सभी नागरिकों से वैक्सीनेशन महा अभियान को सफल बनाने का आग्रह किया गया है। वहीं सोमवार को विधानसभा के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर वैक्सीन सेंटर भी पहुंचे और लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित किया गया। उत्कृष्ट विद्यालय पहुंच कर वैक्सीन कराने वालों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। और सभी से नागरिको से वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया जिससे सभी लोग सुरक्षित रहेंगे।
सेल्फी पॉइंट पर पहुँचे रामपालसिंह
सिलवानी नगर के उत्कृष्ट विद्यालय में सत्यार्थ फाउंडेशन द्वारा बनाये गए सेल्फी पॉइंट पर पहुंच कर फ़ोटो खिंचवाई और उनकी टीम के कार्यों की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने भी वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण किया। सिलवानी में अतिरिक्त वैक्सीन की आवश्यकता बताये जाने पर तत्काल ही 2000 अतिरिक्त वैक्सीन की व्यवस्था करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए।।
एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने भी सोमवार की सुबह से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के वैक्सीन सेंटरों का निरीक्षण किया एवं कर्मचारियों का हौसला अफजाई किया। वहीं कोरोना वैक्सीन की भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया। उन्होंने सभी नागरिकों से कोरोना को भारत से भगाने के लिए सभी से वैक्सीन लगवाने का संदेष दिया। एसडीएम पिछले एक हफते से वैक्सीन के प्रचार प्रसार में निरंतर लगी हुई है। और इसके सुखद परिणाम भी आ रहे है।

Related Articles

Back to top button