मध्य प्रदेश

ऑनलाइन सेवाओं पर होगा कार्यशाला का आयोजन

सिलवानी। प्रदेश सरकार के द्वारा ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से राजस्व योजनाओं की जानकारी को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देशो से आम आदमी को अवगत कराए जाने व प्रचार प्रसार के तहत तहसील मुख्यालय पर 25 सितंबर को कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए अधिकारियो को जिम्मेदारी दी गई है।
एसडीएम संघमित्रा बौद्व ने बताया कि कलेक्टर महोदय के द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार राजस्व विभाग द्वारा जारी नवीनतम दिशा निर्देश व उनके अनुरुप राजस्व विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन सेवाओं के प्रचार प्रसार हेतु तहसील मुख्यालय पर कार्यशाला का आयोजन 25 सितंबर शनिवार को दोपहर 12 बजे से जनपद पंचायत के सभा कक्ष में किया जा रहा है। आयोजित कार्यशाला में विभागीय अधिकारियो की मौजूदगी में उपस्थितो को शासकीय नियम, अधिनियम, परिपत्रो व निर्देशो में किए गए संशोधन, सरलीकरण एवं सुविधाओं के विषय में पीपीटी अनुसार प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button