क्राइम

गुनदरई गांव में खूनी संघर्ष: रंजिशन दो पक्षों में जमकर चले रॉड और डंडे, दस घायल

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन ।
रायसेन जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के गुनदरई गांव में सुबह 8 बजे पुरानी रंजिश को लेकर आदिवासी समाज के दो पक्षों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ। रॉड, डंडा से लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। विवाद में दोनों पक्षों की दो महिला सहित दस लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बीबी तिवारी सहित अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और घायलों काे बेगमगंज सिविल अस्पताल भेजा।
सुल्तानगंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किसी पुरानी रंजिश को लेकर गुदरई गांव निवासी आदिवासी समाज के दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा था।पुलिस के अनुसार इसी पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। सुबह 8 बजे गांव में ही दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया और दोनों पक्षों के बीच जमकर रॉड, डंडा चले। इस विवाद में एक पक्षों के अरविंद पुत्र जगदीश, जगदीश पुत्र बैजनाथ, रामकुमार पुत्र जगदीश, सुंदर पुत्र जगदीश, मूरत पुत्र पंचम घायल हुए हैं। वहीं दूसरे पक्ष के गोविंद पुत्र पंचम, मुल्लू पुत्र पंचम, मिथिलेश पुत्र मुल्लू, महेंद्र प्रताप मुल्लू, सुनील पुत्र काशीराम घायल हुए हैं।

Related Articles

Back to top button