कजलियां पर हुई जलेश्वर भगवान महादेव की पूजा, अर्चना
बम्होरी। मध्य प्रदेश के अनोखे जलेश्वर आपको बता दें मध्य प्रदेश के जिला रायसेन के अंतर्गत कस्बा बम्होरी में पुराना किला स्थित जो अभी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के रूप में जाना जाने लगा है परंतु उसका नाम पूर्व अकेला ही है जहां जलेश्वर भगवान महादेव की साल भर में 2 बार पूजा होती है पुलिस की सुरक्षा में भारी पुलिस बल के साथ महादेव वर्तमान नए थाने से पुराने किला पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अपने भक्तों को दर्शन देने निकलते हैं बगल में दूसरे समुदाय के स्थान होने के कारण हमेशा संवेदनशील माहौल बना रहता है साल भर में 2 बार एक बार महाशिवरात्रि को दूसरी बार सावन महीने के कजलियों के दिन महादेव जलेश्वर भगवान अपने भक्तों को दर्शन देने नगर में पधार थे । यह प्रथा कई सदियों पुरानी चली आ रही है महादेव के भक्त वहां के पंडित कृष्णकांत आचार्य का कहना है कि महादेव का स्थान शिवालय स्थाई होना चाहिए योगी महादेव एक बार जहां विराजमान हो जाते हैं वहां से उठते नहीं हमारे शास्त्र और वेद बोलते हैं।