शॉट फ़िल्म की शूटिंग करने दरगाह रायसेन पहुंचे बालीबुड के मशहूर हास्य कॉमेडी अभिनेता संजय मिश्रा, आतंक का दूसरा नाम बाबू भाई
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। आतंक का दूसरा नाम है बाबू भाई। इसी डायलॉग से धमाल फ़िल्म में धमाल मचाने वाले हास्य व कॉमेडी कलाकार *संजय मिश्रा* यू तो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।क्योंकि
,गोलमाल, वन टू थ्री, आल द बेस्ट, जैसी कई हिट फिल्मों में अपनी अभिनय व कला के दम पर अपनी अलग पहचान बनाने बाले *संजय मिश्रा* अपनी शार्ट फ़िल्म *तुमवेय सर्वम* की शूटिंग के लिये रायसेन के शहनशाहे मालवा हजरत पीर फतेह उल्लाह की मजार के नजदीक दरगाह शरीफ पहुंचे। वे अपनी यूनिट के कलाकारों को लेकर काफी देर तक लोकेशन की तलाशते रहे। मीडिया कर्मियों से खास बातचीत में बताया कि राजधानी भोपाल और रायसेन से मेरा और मेरे रायसेन से बरसों पुराना गहरा रिश्ता नाता रहा है। फिल्मों की शूटिंग के लिए मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक धरोहर और पिकनिक स्पॉट सबसे मुफीद जगह है। जब हम शॉट फिल्मों की शूटिंग करते हैं तो स्थानीय युवा कलाकारों को अभिनय करने का मौका मिलता है।