मध्य प्रदेश
साईंखेड़ा में योग शिविर का आयोजन सम्पन्न
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया, साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा। नगर परिषद साईखेडा. के सरस्वती शिशु मंदिरविद्यालय में विश्व योग दिवस पर भारतीय जनता पाटी के आह्ववान पर योग प्रभारी सुरेन्द्रसिह तोमर, और मंडल अध्यक्ष कीरतसिंह पटेल और युवा मोर्चा अध्यक्ष आशीष तिवारी के निदेशन में गोपाल प्रसाद बसेडिया और विनय रावत योगाचार्य के मार्गदर्शन मै योग शिविर का आयोजन सुबह 7.30 बजे से किया गया। योगाचार्य द्वय ने योग के सप्तम प्रणायाम और आसान सिखाऐ और कोराना से बचाव के लिये नियमित सप्त प्रणायाम करने की सलाह दी। इस मौके पर नगर के युवा एवं महिलाएं उपस्थित थीं।