टीकाकरण महा अभियान का शुभारंभ, वैक्सीन के प्रति लोगो मे दिखा उत्साह
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान।
उमरिया पान। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पान अंतर्गत वैक्सीनेशन सेंटर सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुरू हो रहे कोविड 19 से बचाव के लिए टीकाकरण महा अभियान का शुभारंभ महात्मा गांधी के तेल चित्र पर माल्यार्पण तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे, राजेश चौरसिया, उपयंत्री नीलेश शुक्ला, ग्राम प्रधान उमा सोमनाथ चौरसिया, सचिव अनिल दीक्षित, जीआरएस अतुल चौरसिया, एएनएम प्रतीक्षा त्रिपाठी द्वारा कर टीकाकरण महा अभियान प्रारंभ किया गया। तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे ने संक्रमण की रोकथाम का सबसे अच्छा उपाय वैकसीनेशन करवाएं। तहसीलदार धुर्वे ने कहा की कोई भी टीकाकरण को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों या भ्रम में ना आए। अपवाह फैलाने वाले लोग आपकी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। ढीमरखेड़ा ब्लॉक में 14 टीकाकरण सेंटरो में 18 वर्ष से 44 वर्ष के साथ ही 45 प्लस उम्र के नागरिकों से वैक्सीन लगवाने के लिए बनाए गए सेंटरो में अधिक से अधिक लोग आए और वैक्सीन लगवाएं। इस टीकाकरण महा अभियान में पत्रकार सतीश चौरसिया ने कोविड सेंटर पहुंच कर बड़े उत्साह से वैक्सीन का प्रथम डोज लगवाया। सतीश चौरसिया ने नागरिकों से आग्रह किया है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी संभावित लहर से बचने आवश्यक रूप से वैक्सीन लगवाएं सबके लिए 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुरू हो रहे टीकाकरण महा अभियान से जुड़कर कोरोना का टीका लगवाने की अपील की।