मध्य प्रदेश

महंगाई के विरोध में युवा कांग्रेसी निकले साइकिलों पर

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
हर दिन देश में बढ़ रही महंगाई के विरोध में शनिवार को दोपहर युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संदीप मालवीय, उमर खान के नेतृत्व में युवा कांग्रेस अनूठा प्रदर्शन करने सड़कों पर उतरे। युवा कांग्रेसियों ने साइकिल पर सवार होकर एसडीएम कार्यालय तक का सफर साइकिलों से ही पूरा किया। युवा कांग्रेसियों ने बैनर तख्तियां हाथों में लेकर डीजल पेट्रोल रसोई गैस के बढ़ते हुए दामों का नारेबाजी करते हुए विरोध किया।
ज्ञापन एसडीएम एलके खरे को सौंप दिया गया है। जिसमें युवा कोंग्रेस अध्यक्ष संदीप मालवीय, उमर खान गुड्डा बघेल ने बताया कि केंद्र की जनविरोधी मोदी सरकार शिवराज सरकार डीजल पेट्रोल के रोजाना दाम बढ़कर लोगों की जेबें खाली कर रही है। तेल कंपनियों की मनमानी नीति पर रोक लगाई जाए। केंद्र सरकार कच्चे पेट्रोलियम तेल पर वैट टैक्स जीएसटी टैक्स कम करे तो महंगाई कम हो सकती है केंद्र सरकार लोगों को लूटने में लगी है।
किराना सामान के दामों में अंकुश जरूर लगाए, कोरोना काल के चलते बिजली नलों के 4 माह के बिल माफ किए जाएं। भाजपा सरकारों की गलत नीतियों के कारण देश में बेरोजगारी की समस्या सुरसा के मुख के समान बन चुकी है इस पर सख्ती से रोक लगाई जाए।
साइकिल रैली में युवा कांग्रेस अध्यक्ष संदीप मालवीय, जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, मदन सिंह अहिरवार, गुड्डा बघेल, उमर खान, जावेद अहमद रूपेश तन्तवार, विकास शर्मा, मुकेश शाक्या, टाइगर कुरेशी, राजू माहेश्वरी, रमाकांत मीना आदि सम्मलित हुए।

Related Articles

Back to top button