युवा कांग्रेसियों, कांग्रेसजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया
बाजार में घूमकर बेची सब्जियां, युवा कांग्रेसी बोले भारत देश में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या अब मोदीजी कुछ तो शर्म करो
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। शुक्रवार 17 सितंबर को भारत देश के पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन यहां सागर भोपाल तिराहे पर बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया गया। कॉग्रेसजनों, युवा कांग्रेस के बैनर तले कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय आव्हान पर सब्जियां हाथ ठेले पर बेचकर बेरोजगारी की समस्या से पढ़े लिखे शिक्षित बेरोजगार को इस महंगाई बेरोजगारी की जटिल समस्या से अवगत कराया। दरअसल भारत देश में तेजी से बढ़ती बेरोजगारी की समस्या के विरोध में प्रदर्शन कर युवाओं का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया। भोपाल में युवा कांग्रेसियों ने पकोड़े तलने और चाय बनाने के साथ ही बूट पॉलिश कर इस तरह के मॉडल हाथों में लेकर प्रदर्शन किए। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रोजगार मांग उनसे बेरोजगारी की समस्या पर कई सवाल खड़े किए।
जिसमे प्रमुख रूप से सांची विधानसभा अध्यक्ष उमर खान, जिलाध्यक्ष संदीप मालवीय, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, वरिष्ठ नेता मिर्जा मसरत बैग, दौलत सेन, मजहर कबीर, गुड्डा बघेल, शशांक धाकड़, विकास शर्मा, प्रभात चावला रूपेश तन्तवार, राजू महेश्वरी, वसीम खान, बाबूलाल प्रजापति, इकबाल खान, मोनू पारे, जावेद कदीर, मलखान सिंह रावत , दुलारे खान, अकील इंडियन, हसीब हिंदुस्तानी, रमाकांत मीणा, गुड्डू खान, रवि यादव, संजय विश्वकर्मा, साजिद खान, हितेश पटेल, विशाल बरेले, नीलेश सेन, असलम कुरेशी, कम्मू सेन, पंकज परते, छोटू मालवीय, वाहिद खान, आदि सम्मिलित रहे।