मध्य प्रदेश
डेम में करंट लगने से युवक की मौत।
सिलवानी। सिलवानी तहसील के शालाबर्रू में जल संसाधन विभाग द्वारा बनाये डेम में शनिवार को कृषि कार्य के दौरान डेम में करंट लगने से युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश पिता नन्हेलाल आदिवासी उम्र 38 साल निवासी अमगवां अपने खेत पर मूंग की फसल में पानी दे रहा था। डेम में कम पानी होने से बोट लेकर बिजली मोटर को नीचे करने गया था, इस बीच बोट पलट गई और करंट लगने से युवक की मौके पर मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर युवक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिलवानी में पोस्टमार्टम कराया गया। टीआई आशीष चौधरी ने बताया की पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
रिपोर्टर : शुभम साहू, सिलवानी।