मध्य प्रदेश

अखिल भारतीय साहित्य परिषद दमोह की गोष्टी संपन्न

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर कानेटकर भवन पलंदी चौराहा के सभा कक्ष मे आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज को विन्यांजलि समर्पित करते हुए दमोह के साहित्यकारों कि काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता लेखक संघ दमोह के अध्यक्ष अमरसिंह राजपूत ने की मुख अतिथि के रुप में वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र दुबे एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में शहर के वरिष्ठ चिकित्सक एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ रघुनंदन चिले ने सहभागिता की कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था अध्यक्ष आनंद जैन ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं डॉ प्रेमलता नीलम द्वारा सरस्वती बंदना से हुआ एवं आचार्य विद्यासागर जी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गई कार्यक्रम में आचार्य विद्यासागर जी को समर्पित रचनाओं का पाठ किया गया एवं बसंत को समर्पित रचनाएं प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में शहर के जाने-माने साहित्यकार पुष्पा चिले, इंद्रजीत कौर और पीएल शर्मा वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर नारायण सिंह, डॉ एन आर राठोर, डॉ गणेश राय, बीएम दुबे, पीएस परिहार, ओजेंद्र तिवारी, दिनेश राही बांदकपुर केके पांडे, रमेश तिवारी, बबीता चौबे, कृष्णा चौबे, मनोरमा रतले, मनीष रैकवार, भवानी रैकवार, नरेंद्र अर्जरिया, आराधना राय सहित शहर के अनेक साहित्यकारों की उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम का आभार सदन नेमा बांदकपुर ने माना। कार्यक्रम के अंत में दमोह में जन्मे तथा जिनका कार्य क्षेत्र जबलपुर रहा ऐसे साहित्यकार राजकुमार तिवारी सुमित्र के निधन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि समर्पित की गई।

Related Articles

Back to top button