क्राइम

अज्ञात मोटर साइकिल की टक्कर से महिला- पुत्र एवं एक अन्य युवक घायल हुआ

मंत्री राहुल सिंह ने सरकारी गाड़ी से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । अपनी मां का उपचार कराके अपने घर वापिस लौट रहे मोटर साइकिल सवार पुत्र को पटेरा की ओर से तेज गति से लौट रहे अज्ञात मोटर साइकिल सवार युवक ने टक्कर मार दी एवं एवं टक्कर मारकर युवक तेज गति से मोटर साइकिल चलाकर भाग गया। जिससे मां-बेटा के अलावा एक अन्य युवक बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे घटना स्थल के करीब मौजूद केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राहुल सिंह ने अपनी सरकारी गाड़ी से तत्काल उन सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए प्राथमिकता के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिंडोरिया पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी में ज्ञात हुआ है कि वार्ड नं. 1 कंचनपुरा निवासी आदिल पिता नसीर खां 18 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल से अपनी मां विपता बेगम पति मस्सु 45 वर्ष का हिण्डोरिया से उपचार कराके अपनी मोटरसाइकिल से सवार होकर जब घर वापिस लौट रहे थे. तभी पटेरा नाका स्थित पेट्रोल पंप के सामने मुख्य सड़क पार करते समय पटेरा की तरफ से तेज गति से मोटर साईकिल से आ रहे किसी अज्ञात युवक ने तेज गति टक्कर टक्कर मार दी। जिससे मां-बेटा दोनों घायल हो गए. साथ ही सड़क पर पैदल चल रहा राजा पटेल पिता कोदूं पटेल उम्र 21 वर्ष भी बुरी तरह से घायल हो गया. टक्कर मां को हाथ की पसली में बेटा को पैर के टखने में चोट आई एवं पटेल भी गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी घायलों को मौके पर मौजूद मंत्री राहुल सिंह ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अपनी सरकारी गाड़ी से तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया वहां से उनकी हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय उपचार के लिए पहुंचाया गया.।पुलिस का कहना है कि अस्पताल की तहरीर के आधार पर जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button