अधिकारियों के कारण मुख्यमंत्री की जगहंसाई !

दिव्य चिंतन : हरीश मिश्र, लेखक, स्वतन्त्र पत्रकार
विदुर महाभारत के वे पात्र थे जो सदैव धर्म के साथ खड़े रहे और महाराजा धृतराष्ट्र को नीति आधारित आचरण के लिए प्रेरित करते रहे । उनके अनुसार
जल्दबाजी में योजना बनाने वाले, अल्प बुद्धि और महिमा मंडन करने वाले मंत्रियों के समूह से राजा को गुप्त सलाह नहीं करना चाहिए । राजा को ऐसे मंत्रियों को समय रहते परित्याग करना चाहिए, नहीं तो इनके कारण राजा की जगहंसाई होती है, यश को क्षति पहुंचती है और जनमानस ऐसे राजा को त्याग देती है।
2023 में प्रदेश में लोकतंत्र स्थापना के लिए जनता मुख्यमंत्री ( राजा ) का लोकतांत्रिक रूप से चयन करेगी। उस चयन से पूर्व भाजपा और कांग्रेस अपनी नीतियों का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। जो राजनैतिक दलों का संवैधानिक अधिकार है।
देखने में आ रहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने चौथे कार्यकाल में जल्दबाजी में योजना बनाने वाले अधिकारियों, अल्प बुद्धि मंत्रियों, महिमामंडन करने वाले नेताओं से घिर गए हैं।
जिसके कारण उनकी लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को नहीं मिल रहा। उनकी जगहंसाई हो रही है और उनके यश को क्षति पहुंच रही है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पेज पर एक पोस्ट शेयर की गई है । “बहना की पाती आई… ” ।
इस पोस्टकार्ड ( पाती ) पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम और पता अंकित नहीं है । फिर भी भारतीय डाक तार विभाग ने पोस्टकार्ड का वितरण उनके पते भोपाल पर कर दिया। यह पोस्ट उनके निजी स्टाफ द्वारा शेयर की गई है। शेयर करते समय चापलूस अधिकारियों को इतना भी ज्ञान नहीं रहा कि डाक तार विभाग द्वारा उसी पोस्ट कार्ड, पत्र का वितरण किया जाता है जिस पर पाने वाले का सही नाम,पता और पिन कोड अंकित हो।
जिस पोस्टकार्ड को मुख्यमंत्री के पेज से शेयर किया गया है उस पर ग्राम रोशनाई, शांति एस एच जी, पिनकोड 4500001 अंकित है। यह पता और पिन कोड
खंडवा हेड ऑफिस,पोस्ट ऑफिस का है और यह ग्राम खंडवा डिवीजन के अंतर्गत आता है । सवाल यह है कि खंडवा की डाक का वितरण भोपाल में कैसे हो गया ? क्या खंडवा से बहना की पाती कबूतर के माध्यम से भेजी गई है।
निश्चित रूप से आजीविका मिशन खंडवा और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों द्वारा “लाड़ले भैया और तीन फूल” बनाकर मात्र वाहवाही लूटने का प्रयास किया है। इस प्रयास के कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की छवि धूमिल हो रही है और जगहंसाई हो रही है । यदि 2023 में भाजपा को सत्ता में वापस आना है तो मुख्यमंत्री को जल्दबाजी में योजना बनाने वाले अधिकारियों, अल्प बुद्धि मंत्रियों और महिमामंडन करने वाले नेताओं से छुटकारा लेना होगा। तभी भाजपा सत्ता में आएगी ।

( मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पेज पर शेयर पोस्ट कार्ड )
