मध्य प्रदेश

अधिवक्ता अपने पक्षकारों को राजीनामे के लिए तैयार करें : न्यायाधीश शाक्य

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । तहसील विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति केएस शाक्य द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में न्यायालय परिसर में मध्यस्थता विषय पर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
शिविर अंतर्गत अपर सत्र न्यायाधीश केएस शाक्य द्वारा उपस्थित अधिवक्तागण को मध्यस्थता प्रक्रिया के संबंध में जानकारी देते हुए आव्हान किया कि सभी अधिवक्ता अपने -अपने पक्षकारों को आपसी सुलह समझौता करने के लिए तैयार करें, साथ ही राजीनामा योग्य प्रकरणों के संबंध में शिविर अंतर्गत चर्चा करते हुए उन प्रकरणों में मध्यस्थता कराने हेतु अधिक से अधिक पक्षकारों को प्रोत्साहित करने हेतु अधिवक्ता गणों को प्रेरित किया गया।
प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश विवेक शिवहरे ने अधिवक्ताओं से अधिक से अधिक प्रकरणों में मध्यस्थता कराने हेतु चर्चा की गई। वैवाहिक प्रकरणो में मध्यस्थता करवाने तथा मध्यस्थता को सफल कराने हेतु अधिक प्रयास किए जाने हेतु सलाह दी गई ।
बद्री विशाल गुप्ता द्वारा शिविर का संचालन करते हुए मध्यस्थता प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी।
शिविर में वरिष्ठ अधिवक्ता चांद मियां, एमएस ठाकुर, ओपी त्रिवेदी, सईद कमर खान, एसएन रावत, हेमराजसिंह राठौर, मनोज राजपूत, आरके खरे, विरेंद्र पाठ्या, राघवेंद्र यादव, डीके सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण व पक्षकार उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button