अवैध गांजा तस्करी करते दो आरोपियों को गांजा सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा अवैध गांजा विक्रय एवं परिवहन के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके पालन में बुधवार 5 अप्रैल 2023 को उनि गरिमा मिश्रा, चौकी प्रभारी सागर नाका को विश्वशनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि न्यू ओबर ब्रिज के पास सतखड़िया रोड पर दो व्यक्ति अवैध गांजा लिये बेंचने की फिराक में खड़े है जो उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए राकेश सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दमोह,
शिव कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, एवं डीएसपी भावना दांगी, नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एवं उनि अमित मिश्रा थाना प्रभारी दमोह देहात के नेतृत्व में आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यू ओबर ब्रिज के पास सतखड़िया रोड पर पहुंचकर देखा जो 2 व्यक्ति साड़ी के बीच गांजा के पैकेट बनाकर रखे मिले जिनसे नाम पता पूंछने पर अपना नाम भरत पटैल पिता बैजनाथ पटैल उम्र 42 साल निवासी चंदौरा मड़िया थाना हिण्डोरिया, जुगराज पिता हरिप्रसाद विश्वकर्मा उम्र 39 साल निवासी ग्राम रियाना थाना बटियागढ़ का होना बताया जो विधि सम्मत कार्यवाही करते हुए आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 1 किलो 850 ग्राम कीमती 14500 रुपये एवं 2 साड़ी जब्त की जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना दमोह देहात में अपराध क्र 184/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों को माननीय न्यायालय जेआर पर पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में उनि अमित मिश्रा थाना प्रभारी दमोह देहात, उनि गरिमा मिश्रा चौकी प्रभारी सागरनाका, सउनि विजय चौबे, प्रआर फिरदोस, आर दीपेश, आर दीपचंद, आर राजकुमार ठाकुर, आर चालक रविन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।