मध्य प्रदेश

आगामी त्योहार एवं आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए बैठक संपन्न

सिलवानी । बुधवार को ग्राम पंचायत भवन प्रतापगढ़ में जैथारी, प्रतापगढ़ सर्किल की आगामी त्योहार होली रमजान एवम आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए बैठक संपन्न हुई जिसमें लोगों को शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाए जाने हेतु ग्रामीणों के साथ विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर नायाब तहसीलदार जैथारी योगेशसिंह भारती, पुलिस चौकी प्रभारी सतेंद्रसिंह कुशवाहा, पटवारी अभिषेक नायक, ग्राम पंचायत प्रतापगढ़ सरपंच प्रतिनिधि राजेश राय, कमलेश पटेल सरपंच गुंदरई, केशव धुर्वे सरपंच फुलमार, नरेंद्र रघुवंशी पटेल, चुन्नीलाल राठौर, देवीराम राठौर, पदमसिंह राजपूत, रवी राय, गोविंद राठौर, वीरेंद्र यादव आचार्य, कासिम खान, इस्त्याक खान, जहीर खान, अकबर खां, सलीम खान सहित जैथारी प्रतापगढ़ सेक्टर के विभिन्न ग्रामीणजन शामिल हुए, और सभी समुदाय के लोगों ने आपस में एक दूसरे के साथ शांतियमय सौहार्दपूर्ण आगामी त्यौहार मनाए जाने हेतु अपील की गई।

Related Articles

Back to top button