मध्य प्रदेश

आग में नष्ट हुई फसल का जायजा लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राहुल सिंह

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । ग्राम एरोरा (जमुनिया) में दिनांक 4 अप्रैल मंगलवार को लाइन फाल्ट होने के कारण, आग लग जाने से राजू यादव, लीलाधर यादव, बृजेश यादव, विशाल यादव, भुवानी प्रसाद यादव की 6-7 एकड़ के करीब फसल पूरी तरह आग लगने से नष्ट हो गई। समय रहते फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर नियंत्रण किया गया। कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राहुल सिंह ने मौके पर पहुंचकर हुए नुकसान का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को फसल का उचित मुआवजा दिलाने हेतु निर्देशित किया। साथ-साथ बिजली विभाग के अधिकारियों को लाइन सुधार कार्य हेतु निर्देशित किया। इसके उपरांत ग्राम- बिसनाखेड़ी में स्थापित साइलो केन्द्र का अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर जायजा लिया.निरीक्षण के दौरान साईलो केन्द्र पर किसानों को समुचित व्यवस्थायें प्राप्त हो सके। ऐसा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया । ग्राम इमलिया नायक में भगवान श्री हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के मांगलिक अवसर पर आयोजित 24 घंटे के अखंड रामायण पाठ में सम्मिलित होकर धर्म लाभ अर्जित किया। इस अवसर पर त्रिपाठी जी, अभाना मंडल के महामंत्री दानसिंह, राजेशसिंह, निरपतसिंह सहित अन्य श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button