मध्य प्रदेश

ईद का त्यौहार अकीदत से मनाया

रिपोर्टर : प्रशांत जोशी
देवरी । मुस्लिम समुदाय का सबसे पवित्र माना जाने वाला त्योहार माहे रमजान, में महीने भर रोजेदारों ने संयम और धैर्य के साथ रोजा रखा, जब शुक्रवार की शाम को लोगों ने चांद का दीदार किया तो बुजुर्ग बच्चों और युवाओं में खुशी का आलम ना रहा, और खुशी से झूम उठे। और सुबह होते ही नए-नए कपड़ों में बच्चे बुजुर्ग नौजवान रंग-बिरंगी टोपियां पहने हुए पहाड़ी पर स्थित ईदगाह की ओर चलते नजर आए।
ईदगाह पर, मस्जिद कमेटी द्वारा माइक जानमाजे और पानी का सभी इंतजाम किया गया था।
ठीक 7:30 बजे मुफ्ती नूर मोहम्मद कासमी ने सामूहिक रूप से सभी को ईद की नमाज पढ़ाई और सभी ने, देश की सलामती और तरक्की के लिए अल्लाह से दुआएं मांगी।
वही आलिम रईस मोहम्मद खान ने सभी नमाजियों को ईद की मुबारकबाद पेश की। नमाज अदा होने के बाद लोग एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद देते नजर हुए नजर आए।
इस बीच बच्चों और युवाओं में खुशी का आलम देखने को मिला,
वही ईद मिलन स्थल पर, युवाओं द्वारा शरबत लस्सी और शीरीखुरमा और पानी के पाउच सभी नमाजियों को दिया गये।
इस मौके पर थाना प्रभारी हरिओम पटेल ने नमाज से पहले ईदगाह का मुआयना किया और चारों और पुलिस के जवानों को मुस्तैद रहा। वही नगर परिषद देवरी के नगर अध्यक्ष रविंद्र रघुवंशी एवं साथियों ने सभी नमाजियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button