मध्य प्रदेश

उमरियापान पंचायत में पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम, जनप्रतिनिधियो की रही उपस्थिति

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान | पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशानुसार उमरियापान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने ग्राम पंचायत भवन उमरियापान में जनप्रतिनिधियों एवं आमजन की उपास्थिति में पुलिस जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया । ताकि पुलिस और आम जनता के बीच की दूरी कम हो सकें। पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने उमरियापान में सबसे ज्यादा जाम की समस्या सामने आती हैं इसमें सुधार कार्य होना चाहिए क्यूंकि आवागमन करने वाले राहगीरों को दिक्कतो का सामना करना पड़ता हैं । स्मरण रहे कि इसी बीच पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम में धर्मांतरण का मामला सामने आया तो पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी है, लेकिन किसी ने अभी तक शिकायत नहीं की । थाना प्रभारी सिद्धार्थ ने कहा कि शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी। यह मामला उमरियापान थाना क्षेत्र के पचपेढ़ी का है। जहां करीब एक सैकड़ा लोगों का धर्म परिवर्तन हुआ है। थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ग्राम पंचायत उमरियापान भवन में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें गांव के वरिष्ठ लोगों ने संवाद किया। इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र में धड़ल्ले से धर्मांतरण होने की शिकायत की। जिस पर थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने कहा कि मामले की जानकारी है।कोई शिकायत नहीं कर रहा है। शिकायत होगी तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। जनप्रतिनिधि एवं आमजन ने कहा कि रविवार को प्रार्थना सभा होती है, जिसमें भोले भाले ग्रामीणों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण करवाया जाता है । इस दौरान सरपंच अटल ब्यौहार, जनपद सदस्य शैलेन्द्र पौराणिक, समाजसेवी राजेश ब्यौहार, संतोष दुबे, जयप्रकाश चौरसिया, अश्वनी शुक्ला, बसंत चौरसिया, जितेंद्र अरोरा, सिद्दार्थ दीक्षित, संदीप सोनी, हिमांशु चौरसिया, शैंकी चौरसिया, अवधेश कटारिया, सचिव सतीश गौतम, रोजगार सहायक अतुल चौरसिया, रामकुमार गड़ारी, बंटी पटेल, महेन्द्र दाहिया, अज्जू झारिया एवं पुलिस स्टाफ़ उपास्थित रहे।

Related Articles

Back to top button