खेल

उमरिया को 17 रनों से हराकर फाइनल में पहुँची नागौद की टीम

कटनी और नागौद के बीच कल खेला जाएगा फाइनल मुकाबला, बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की रही उपस्थिति
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । उमरियापान के अँधेली बाग खेल मैदान में आयोजित सन्तोष ट्रॉफी का अंतिम सेमीफाइनल मैच रविवार को नागौद इलेवन और पैराडाइज उमरिया के बीच खेला गया।नागौद की टीम ने 17 रनों से उमरिया को हराकर फाइनल खेलने जगह बना लिया है। अब मंगलवार को डीसीए कटनी और नागौद इलेवन के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। नागौद की टीम के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 180 रनों का स्कोर खड़ा किया।जिसमें अनुराग ने 64 रन जबकि आकाश ने 52 रन बनाएं। गेंदबाज वीरेन्द्र ने 4विकेट,जितेन्द्र ने 2 जबकि राम और शिवम ने 1-1 विकेट लिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी उमरिया की टीम के सभी खिलाडी 20वें ओवर में 163 रनों के स्कोर पर आउट हो गए। 17 रनों से नागौद की टीम ने इस मैच को जीत लिया है। बल्लेबाज हर्ष ने 30 रन जबकि मनी और शिवम ने 26-26 रन बनाए। गेंदबाज लकी, गुड्डू और मोहित ने 2-2 विकेट जबकि अंकित,आकर्ष और सुमित ने 1-1विकेट लिया।मैन ऑफ द मैच रहे नागौद के खिलाड़ी आकर्ष को जनपद अध्यक्ष सुनीता दुबे, जनपद सदस्य महेन्द्र कोरी, शैलेन्द्र पौराणिक, महामंत्री आशीष चौरसिया,नगराध्यक्ष प्रदीप चौरसिया, सचिव सतीश गौतम ने पुरुष्कृत किया।
इस दौरान शिवकुमार चौरसिया, आशीष चौरसिया, कमलेश चौरसिया, पुरुषोत्तम पांडेय, हेमंत शामल, सुशील पटेल, सिद्धार्थ दीक्षित, विराट पांडेय, वैभव चौरसिया, प्रीतम साहू, आकाश दुबे, गोल्डी चौरसिया, संदीप चौरसिया, मिकी चौरसिया, लकी चौरसिया, हनी चौरसिया, प्रिंस अरोरा, सतीश चौरसिया, अंकित झारिया सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही।शहीद अहमद और राजन पांडेय ने एम्पायरिंग की।

Related Articles

Back to top button