क्राइम

एक नाबालिक सहित दो चोर गिरफ्तार, चोरी की नगदी राशि, पनडुब्बी पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता

सिलवानी । थाना सिलवानी में 27 मई 22 को प्रार्थी अनुपम देवरिया निवासी ग्राम सियरमऊ ने रिपोर्ट किया कि उसके सूने घर से अज्ञात चोर कुंडी खोल कर अलमारी का ताला खोलकर नगद ₹1,40,000/रूपये चोरी कर ले गए हैं, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 176/ 22 धारा 454, 380 आईपीसी का पंजीबद्ध कर विवेचना की गई ग्राम में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से एक नाबालिक चोर को अभिरक्षा में लिया पूछताछ पर उसने चोरी करना स्वीकार कर चोरी के रुपए एवं बैंक पासबुक अपने घर में भूसे के ढेर में छुपा कर रखना बताएं जहां से पुलिस द्वारा चोरी गई राशि रुपए 1,40,000/ बैंक पासबुक जप्त की एवं बाल अपचारी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई।
एक अन्य मामले में प्रार्थी मथुरा प्रसाद रघुवंशी निवासी ग्राम चिचोली के खेत पर बने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर पानी की पनडुब्बी कीमती ₹20,000/रूपये की चोरी कर ले गए थे रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 179/ 22 धारा 457, 380 आईपीसी का पंजीबद्ध कर विवेचना की गई विवेचना पर आरोपी जितेंद्र आदिवासी 21 वर्ष एवं बाबूलाल आदिवासी 40 वर्ष निवासी चिचोली के कब्जे से चोरी गई पनडुब्बी कीमती ₹20,000/ की जप्त की गई एवं दोनों आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई
उपरोक्त दोनों घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक रायसेन विकास शाहवाल के निर्देशन में अमृत मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन, राजेश तिवारी एसडीओपी सिलवानी के मार्गदर्शन में थाना सिलवानी की टीम जिसमें मायासिंह निरीक्षक थाना प्रभारी सिलवानी, एएसआई लल्लू सिंह ,प्रधान आरक्षक जितेंद्र, रामाधार, आरक्षक शैलेंद्र, अज एवं मुकेश के द्वारा उपरोक्त चोरों को पकड़ने में महत्व पूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button