एक बार फिर दिखी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा की दरियादिली

रायसेन । एक बार फिर दिखी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा की दरियादिली देखने की मिली। उन्होंने एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए राशि दी। 3100 सौ रुपए की राशि दी एम्बुलेंस के किराए के लिए और महिला का 15 दिन बाद होने वाले आपरेशन में मदद करने का भी दिलाया पूरा भरोसा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने कहा भोपाल में इलाज के लिये जाओ तो रायसेन से मुझसे और सहायता लेकर जाना।
महिला अपने पति से इलाज कराने की शिकायत करने आयी थी पुलिस अधीक्षक कार्यालय।
महिला की कहानी सुनकर अमृत मीणा की आँखों में भर आये आँसू। घायल महिला दीपाली सिलवानी तहसील के ग्राम साइखेड़ा की निवासी है। दीपाली की शादी उदयपुरा के साईखेड़ा में नीलेश अहिरवार से हुई थी । एक्सीडेंट के बाद नीलेश अपनी पत्नि का उपचार नहीं करा रहा था। महिला के पति और उसके परिजनो ने इलाज कराने से इंकार कर दिया था ।