कृषिमध्य प्रदेशराजनीति

ओलावृष्टि के मुआवजे को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । तहसील क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में में विगत दिनो ओला हवा पानी में प्रभावित हुऐं किसानो की फसलों का मूल्यांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर मुआवजा वितरण के संबंध में सूचना दिए जाने के उपरांत भी कोई कार्यवाही न होने, किसानों को किसी तरह का मुआवजा नहीं दिए जाने से आक्रोशित होकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा कलेक्टर के नाम का ज्ञापन एसडीएम अभिषेक चौरसिया को सौपकर शीघ्र मुआवजा प्रदान करने की मांग की गई है।
ज्ञापन में बताया गया है कि विगत दिनो तहसील में ओला हवा पानी में प्रभावित हुए किसानों की फसलो का मूल्यांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर मुआवजा वितरण के संबंध में सूचना दिए जाने के उपरांत भी कोई कार्यवाही न होकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शासन तहसील के किसानों की फसल हानी के प्रति संवेदन शील नहीं है। ज्ञापन के माध्यम से आपको पुनः स्मरण दिलाया जाता है कि, तहसील के विगत दिनो प्राकृतिक रूप से हुई फसल हानि का आंकलन कराकर, पीडित कृषको को राहत राशी प्रदान कर राहत दी जाए, साथ ही वर्ष 2020 में भी ओला वृष्टी, की राहत राशि किश्तो में वितरित की गयी थी, जिसकी अंतिम किश्त का भुगतान आज तक नहीं किया गया है। तथा अफवाह है की उक्त राशी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। जिसकी जांच की जाकर शेष रह गए किसानों को भी मुआवजा राशि प्रदान की जाए।
ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र किसानों के हितों को ध्यान में रखकर ओलावृष्टि एवं बारिश से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा नहीं प्रदान किया गया तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री राजेंद्र सिंह तोमर, सुल्तानगंज ब्लॉक अध्यक्ष नत्थू सिंह, विजय पहलवान, मंडलम अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, अन्नु शुक्ला, बृजेश पांडे, राजेश यादव, राशिद मंसूरी, भरत पटेल, प्रहलाद सिंह, प्रकाश पटेल, कीरत सिंह, विनोद शर्मा, उपेंद्र ठाकुर, दीनदयाल सेन, जफर शाह, रामस्वरूप, बलराम सिंह, मुजाहिद अहमद, राकेश श्रीवास, राजू , राम किशन, ज्ञानी प्रसाद, उमेश पांडेय, माधो सिंह ठाकुर, कमलेश गुर्जर, शाकिर मंसूरी, प्रदीप यादव, शाहरुख मंसूरी, प्यारे आकाश, प्रदीप करोलिया, पवन दुबे, शिव सेन सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।

Related Articles

Back to top button