कृषि उपज मंडी में अतिरिक्त सिघाडा गोटी लेने पर लगा प्रश्न्न चिंह ?, भारतीय किसान यूनियन ने सौपा ज्ञापन

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर। जिले के सिहोरा की जानी मानी कृषि उपज मंडी समिति पूरे क्षेत्र में है। पर यहाँ की व्यवस्था और तौल को लेकर हमेशा ही बात चर्चाओ में रही हैं। जिससे हर बार उपज मंडी में किसान अपनी उपज बेचने तो आता हैं पर वह अपनी उपज अधिक मात्रा में देने मजबूर हैं ?
ताजा मामला सामने आने पर सिहोरा पहरेवा कृषि उपज मंडी समिति में गुरुवार की दोपहर लगभग तीन बजे के दौरान भारतीय किसान यूनियन के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने सिघाडे गोटी की हो रही खरीदी व तौल को लेकर देखा तो सिघाडा गोटी तौल के बाद अतिरिक्त मात्रा एक किलो ग्राम सिघाडा गोटी काटे के पास रखे हुए अतिरिक्त बोरे में रखी जा रही थीं। इस बात को लेकर जब उपज कृषि मंडी प्रांगण प्रभारी से बातचीत हुई तो यूनियन के सदस्यो ने विरोध प्रकट किया। तब जाकर तुलाई प्रांगण प्रभारी योगेन्द सोधिया से कहा कि तुलावाटियो द्वारा पल्लेदारी के रूप में ये अतिरिक्त सिघाडा लिया जाता हैं। व मंडी प्रशासन के सामने खुलेआम एक किलो ग्राम लगभग सिघाडा गोटी कांटे के पीछै रखे बोरे ने डाला जा रहा था । जिसका तुरंत उपस्थित यूनियन के सदस्यो ने वीडियो भी बनाया गया है। और इसकी लिखित शिकायत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विभाग सिहोरा को शुक्रवार को लिखित रूप में दी। साथ ही इस ओर ध्यान देने व इस प्रकार से अतिरिक्त उपज लेने पर जाँच पड़ताल कर उचित कार्यवाही करे।
यूनियन के लोगो ने शासन से कि उचित कार्यवाही की मांग- अगर कृषि उपज मंडी समिति के लोगो पर कार्यवाही शुरू नही कि तो यूनियन द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर प्रमोद सिंह, वीरेंद पटैल, प्रवीण पटैल, महैंद पटैल, नंदकिशोर परौहा, चंद् जीत पटैल, विनय पटैल, संतोष वर्मा के साथ साथ अन्य सदस्य मौजूद रहे।