केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल एवं जबेरा विधायक ने किया भूमि पूजन

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
जबेरा । विधानसभा की ग्राम पंचायत चंडी चोपरा में बहुप्रतीक्षित थी कि विद्युत विभाग का सबस्टेशन बनाया जाए। इस मांग को पूरा करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल एवं जबेरा विधायक धर्मेश लोधी के प्रयासों से सब स्टेशन का भूमि पूजन किया गया। यह उप केंद्र जिसकी लागत 334 लाख रुपए है 33/11 के.व्ही. उप केंद्र चंडी चोपरा में बनाया जाएगा इस उपकेंद्र के बन जाने से चौपरा चंडी के आसपास के ग्रामों में बिजली व्यवस्था प्रदान की जाएगी सब स्टेशन से किसान एवं घरेलू बिजली उपभोक्ताओं बिजली प्राप्त होगी भूमि पूजन के अवसर पर एसई चौधरी, डीसाब सोनी, एई प्रभात, मनोज मंडलोई, जेई प्रभात दुबे, एसडीएम अविनाश रावत, तहसीलदार विवेक व्यास, नायब तहसीलदार नीलू बागरी, एसडीओपी देवीसिंह, महकमे सहित पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री दशरथ सिंह, जिला पंचायत सदस्य रजनी ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन, सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह, बीबीसी प्रतिनिधि इंद्रजीत कमल सिंघई, नर्मदा प्रसाद राय, मंडल अध्यक्ष शीतल राय, सतपाल सिंह, भारत सिंह, राजेश सिंघई सहित भारी संख्या में भाजपा के जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं नागरिकों की मौजूदगी रही।