खड़े ट्रक में घुसी ओमनी वैन, 1 की मौत, 10 लोग घायल
एएसपी अमृत मीणा एवं टीआई जगदीश सिंह सिद्धू पहुंचे देर रात जिला अस्पताल
रिपोर्टर : नसीम अली
दीवानगंज । मंगलवार बुधवार की देर रात्रि भोपाल विदिशा हाइवे 18 के दीवानगंज चौहान ढाबे के पास एक मारुति ओमनी खड़े हुए आयशर ट्रक में घुस गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य दस लोग गंभीर घायल हैं।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार देर रात्रि दीवानगंज के पास चौहान ढाबे पर बागेश्वर धाम जिला छतरपुर से लौट रहे परिवार की मारुति ओमनी वैन खड़े ट्रक में जाकर घुस गई। जिसमें मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं कार में बैठे अन्य 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची दीवानगंज पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से रायसेन जिला अस्पताल भेजा। और कुछ गंभीर घायलों को भोपाल रेफर कर दिया गया है। सभी लोग इंदौर जिले के बजरंग पालिया गांव के निवासी हैं। जो छतरपुर के बागेश्वर धाम से लौट रहे थे तभी रास्ते मे यह हादसा हुआ। घायलों में तीन बच्चे तीन महिलाएं सहित 10 लोग घायल हैं। एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जिसका सांची अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वही घटना की जानकारी मिलते ही रायसेन एडिशनल एसपी अमृत मीणा एव रायसेन के टीआई जगदीश सिंह सिद्धु पहुंचे। जिला अस्पताल सभी घायलो का जाना हाल एव घायल मरीज़ों को किये कम्बल वितरित एव एडिशनल एसपी ने डॉ त्रिपाठी से बेहतर इलाज के लिए की चर्चा।

