खेत में बने कुएं में महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, रेक्स्यू टीम ने निकाला शव

कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 4 घंटे बाद मृत महिला का शव बाहर निकाला
रिपोर्टर : प्रशांत जोशी
देवरी । देवरी थाने में रविवार की सुबह-सुबह फोन की घंटी बजी और टीआई हरिओम पटेल को संतोष दीक्षित के द्वारा को सूचना दी कि हमारे खेत के कुएं में एक महिला का शव पड़ा हुआ है ।
जानकारी के अनुवार देवरी थाने के अंतर्गत ग्राम थाला में किसान संतोष कुमार दीक्षित के कुएं में एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दरअसल किसान संतोष कुमार दीक्षित के बटाईदार कुएं के पास गया तो सड़ी हुई बदबू महसूस हुई उसने कुएं में झांक कर देखा तो एक महिला का शव कुएं में तैरता दिखाई दिया उसने तुरंत किसान संतोष कुमार दीक्षित को सूचित किया, वही संतोष कुमार दीक्षित ने तत्काल पुलिस को सूचना दी ।
आनन-फानन में पुलिस प्रशासन खेत पहुंची । देवरी थाना प्रभारी हरिओम पटेल ने अपने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी और अपनी टीम एवं रेस्क्यू टीम के साथ खेत पर पहुंचकर मृत महिला का रेस्क्यू प्रारंभ किया । कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 4 घंटे बाद मृत महिला का शव बाहर निकाला गया। लेकिन इन 4 घंटों में रेस्क्यू की टीम एवं पुलिस प्रशासन को कड़ी मेहनत करना पड़ी क्योंकि कुआं गहरा होने के कारण कुएं में गैस बन रही थी जिससे कि रेस्क्यू टीम के लोगों को अंदर जाने में काफी दिक्कत एवं परेशानी उठाना पड़ रही थी और अंदर जाने से उनकी सांस भी रुक रही थी। लेकिन पुलिस प्रशासन एवं रायसेन की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार चार-पांच घंटे की मेहनत के बाद मृत महिला का रेस्क्यू किया फिर उसको पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरा भेजा गया।
मृतक महिला की पहचान पार्वती के रूप में हुई। वही बताया यह जा रहा है कि मृत महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष और इसके एक लड़का और एक लड़की है उन बच्चो ने इसकी पहचान कर ली है।
वहीं पुलिस प्रशासन ने पंचनामा बनाकर लाश को बच्चों को सुपुर्द कर दी। रेस्क्यू टीम के प्रभारी मयंक सेन एवं देवरी थाना प्रभारी हरिओम पटेल की कड़ी मशक्कत के बाद लाश को बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
जनचर्चा है कि महिला ने आत्महत्या की है या किसी ने उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंका है ? पुलिस का कहना है यह जांच का विषय है।
