मध्य प्रदेश
गरीब दुखी परिवार जन होते हैं परेशान, नहीं है किसी का ध्यान

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । सर्पदंश से आशा पिता सुरेश पाल उम्र 15 वर्ष निवासी गुटका थाना नोहटा की मौत हो जाने पर बनवार चौकी से एएसआई रमाशंकर मिश्रा सहित पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम कार्यवाही के दौरान एक बात सामने आई है कि जो पोस्टमार्टम होते हैं उनकी व्यवस्था सही तरीके से नहीं हो पाती है, बताया गया है कि दुखी परिजनों को स्वयं ही सामान खरीदना पड़ता है, यह बहुत ही दुखद बात है. बताया गया है कि फिनाइल, पॉलिथीन और भी जरूरतमंद सामग्री गरीब दुखी परिवार जनों को लेना पड़ती है, ऐसे में सभी राजनैतिक, समाजसेवियों व शासन-प्रशासन को सहयोग करना चाहिए। लेकिन इस समय जिला अस्पताल के शव गृह और पोस्टमार्टम में कोई भी व्यवस्था नहीं है. जिससे गरीब दुखी परिवार जनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।