क्राइम
गुंडो की कराई थाना प्रभारी ने परेड, ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न अपराधो मे लिप्त है ये

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर। जबलपुर जिले में अपराध रोक थाम को लेकर जिले मुख्यालय सहित विभिन्न थाना क्षेत्रो में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने मुहिम चलाते हुए अपराधिक मामलो मे गुंडो व बदमाशो की धडपकड़ तेज करते हुए अपराधो पर अंकुश लगाने की मुहिम चलाई गई हैं।
इस दौरान गोसलपुर थाना प्रभारी राजेंद्र मर्शकोले के द्वारा निगरानी, बदमाश गुंडो की परेड कराई। और क्षेत्र में सभी को निर्देशित किया है कि तक्तालीन अपराधिक मामलो मे लिप्त लोगो को ढूड़ कर उनके ऊपर उचित कार्यवाही की जाये।