कृषिमध्य प्रदेश

गेंहू समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र कुण्डाली बंद होने से किसान परेशान

बेमौसम बरसात से परेशान किसानों पर आई एक और आफत
रिपोर्टर : मदन वर्मा
बम्होरी । सेवा सहकारी समिति कुण्डाली पर समर्थन मूल्य पर गेहूं तुलाई केंद्र निरस्त होने से 22 गांव के किसान गेंहू तुलवाने इधर उधर भटक रहे है। जिले में बेमौसम बरसात से किसान वैसे ही परेशान हैं उस पर बम्होरी सहकारी बैंक मर्यादित समिति कुन्डाली का समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी केंद्र निरस्त कर दिया गया जो कि बहुत ही पुराना केंद्र था समिति कुण्डाली के अंतर्गत 22 गांवों के किसान अपना रजिस्ट्रेशन करवाते है सीजन भी रजिस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण हुआ है परंतु खरीदी केंद्र को निरस्त कर दिया गया जो किसान हित से विपरीत है। एक तरफ जहां सरकार किसानों का एक-एक दाना खरीदने की बात करती है वहीं पर 22 गांवों के किसान परेशान हैं एवं उनमें रोष व्याप्त हो रहा है शासन के नियम के अनुरूप जहां वेयरहाउस हैं वहां खरीदी केंद्र बनाए गए हैं परंतु ग्राम कुण्डाली में स्थित कौशल्या वेयर हाउस एवं गुप्ता वेयर हाउस होने के बाद भी केंद्र निरस्त कर दिया गया जो किसानों की समझ से बाहर है अब किसानों को कम दाम में अपना अनाज बेचने पर मजबूर होना पड़ रहा है । ग्राम कुंडाली गेंहू उपार्जन केंद्र बन्द होने से क्षेत्र के किसानों को अपना गेंहू ओने पौने दामो पर व्यापारियों को बेंचने पर मजबूर होना पड़ रहा है किसान जसबंत सिंह, पूरन सिंह, कृष्ण कुमार, रमेश कुमार, कमर अली, हसीब खां, दौलत राम, सत्यम कुमार आदि ने शीघ्र कुंडाली गेंहू उपार्जन केन्द्र शुरू करवाने की शासन से मांग की है। और कहा अगर शीघ्र कुंडाली हेंहु उपार्जन केंद्र शुरू नही किया तो उग्र आंदोलन करने अन्नदाता मजबूर होगा जिसकी सारी जवाबदारी शासन की होगी।
25 से 30 साल से अधिक पुराना है कुंडाली गेंहू उपार्जन केंद्र
क्षेत्र के किसानों का कहना है कि विगत 25 से 30 वर्ष से अधिक समय से ग्राम कुंडाली गेंहू उपार्जन केंद का संचालन चला आ रहा है जिस पर क्षेत्र के किसान समर्थन मूल्य पर गेंहू की तुलाई करवाते है मगर गेंहू उपार्जन केंद्र बंद होने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button