घर जा रहे वृद्ध से तीन लोगों ने मारपीट कर छीने पैसे व मोबाइल

अज्ञात बदमाशों ने लिफ्ट देने के बहाने घटना को दिया अंजाम
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । रायसेन जिले के बेगमगंज में मारपीट की छुटपुट घटनाओं के बावजूद अड़ीबाजी कर पैसे छीनने की घटना प्रकाश में आते ही पुलिस आरोपियों की पतारसी में जुट गई है।
एक गरीब व्यक्ति क्षमाधर शाक्या बीती रात शुक्रवार को करीब 9 बजे भोपाल से वापस अपने गांव जाने के लिए बस से उतरा और अपने गृह ग्राम ढिमरोली जाने के लिए पैदल रवाना हो गया। रास्ते में कॉलेज के पीछे वाली सड़क पर एक गाड़ी सवार व्यक्ति उसे मिला और उससे पूछा कहां जा रहे हो, तब उसने बताया कि उसके घर ढिमरोली जा रहा हूं तो उसने कहा कि मैं भी वही जा रहा हूं, चलो तुम्हें छोड़ दूंगा। यह कहकर उसने गाड़ी में उसको बिठा लिया और थोड़ा आगे बढ़ा था कि उसके दो ओर साथी मिले उन्हें भी उसने बाइक पर बैठा लिया। तब उसने कहा कि मुझे उतार दो मैं पैदल चला जाऊंगा लेकिन वह नहीं माने और उसको बीच में दबा लिया। आगे मानपुर – सोंठिया मार्ग के दोराहे पर उसे उतारकर जेब में रखे 800 रुपए एवं मोबाइल छीन लिया और उसे धक्का देकर बाइक पर बैठकर तीनों व्यक्ति भाग गए मोबाइल उसके पुत्र जगदीश शाक्या के नाम से है, जिसका नंबर 7880222602 है।
घटना की रिपोर्ट पीड़ित व्यक्ति क्षमाधर पिता भुजवल शाक्या निवासी ढिमरोली ने शनिवार की सुबह बेगमगंज थाने पहुंचकर की है ।
पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति से आवेदन लेकर छानबीन शुरू कर दी है ।