जटाशंकर गौशाला पहुंचे विधायक अजय टंडन

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह। विधायक अजय टंडन द्वारा महावीर भगवान जन्म कल्याणक महोत्सव के शुभ अवसर पर श्री बड़े बाबा आचार्य विद्यासागर गौशाला जटाशंकर पहुँचे जहां पर नरेंद्र जैन शक्ति, एड.विजय जैन, मनीष मलैया, संदीप मोदी सराफ, डॉ. पीके जैन, पंडित अखलेश जैन, सोनू सिंघई, एड.विकल्प जैन, वायनल चौधरी पंकज जैन, जीतू जैन, कुलदीप जैन के साथ गायो को चारा, दलिया और मिष्ठान खिलाया। विधायक जी ने जैन समाज द्वारा संचालित गौशाला की बहुत तारीफ की पशुओं की सुरक्षा, देखरेख, चारे और भुसा का स्टॉक की व्यवस्था, आदि विषय को लेकर। साथ ही गौशाला समिति को 1 लाख रुपए देने की घोषणा भी आदरणीय अजय टंडन जी विधायक जी द्वारा की गई। गौशाला समिति की ओर से नरेंद्र जैन शक्ति के द्वारा विधायक अजय टंडन जी ने अपने अमूल्य समय में से महावीर जयंती पर गौशाला शाला में जो समय और दान दिया उसके लिए आभार व्यक्त किया।