जयपुर एयरपोर्ट पर 12 नेपाली लड़कियों की तस्करी पकड़ी, बेचने के लिए भेजा जा रहा था खाड़ी देश
रिपोर्टर : तारकेश्वर शर्मा
जयपुर । राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने 12 नेपाली मूल की लड़कियों को एयरपोर्ट पर रोका जिन्हें इथियोपिया के रास्ते खाड़ी देशों में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। जयपुर एयरपोर्ट थाना प्रभारी दिगपाल सिंह ने बताया कि नेपाली दूतावासों से सूचना मिली कि खाड़ी देशों में नेपाली लड़कियों को काम के बहाने बेचा जा रहा है। नेपाल और दिल्ली में अधिक सख्ती होने के कारण जयपुर के रास्ते लड़कियों की तस्करी की जा रही है। शुक्रवार को सूचना के आधार पर पुलिस ने फ्लाइट से इथोपिया जाने वाले नेपाली लड़कियों की यात्रा रोकने की सूचना दी। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि इन लड़कियों को इथियोपिया के रास्ते खाड़ी देश भेजा जा रहा था। लड़कियों को काम दिलाने का लालच देकर झांसे में लिया जाता है और फिर उन्हें वहां ले जाकर बेच दिया जाता है। पुलिस ने सभी 12 लड़कियों को नारी निकेतन में भेज दिया है। साथ ही नेपाल दूतावास को भी लड़कियों के बारे में सूचना दे दी है।
