जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने 25 अक्टूबर से 22 नवम्बर तक लगेंगे रोजगार मेले
रायसेन। जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार, नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे के निर्देशानुसार 25 अक्टूबर से 22 नवम्बर 2021 तक विकासखण्ड स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिले के पॉचवी कक्षा से स्नातक उत्तीर्ण तथा आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार युवक-युवतियां अपने समस्त दस्तावेजों व पासपोर्ट साईज की फोटो के साथ इन रोजगार मेलों में शामिल हो सकते हैं।
कलेक्टर दुबे द्वारा इन रोजगार मेलों में अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। उन्होंने प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों में उद्योगों, संभावित नियोक्ताओं से सम्पर्क कर रिक्तियां दर्ज कराने तथा रोजगार मेलों में उद्योगों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र तथा प्राचार्य आईटीआई रायसेन एवं मण्डीदीप को दिए हैं। इसी प्रकार जिला रोजगार अधिकारी, एनआरएलएम, संबंधित जनपद सीईओ एवं विकासखण्ड प्रबंधक एसआरएलएम सहित अन्य अधिकारियों को भी रोजगार मेला आयोजन के संबंध में निर्देश दिए गए हैं।
25 अक्टूबर से 22 नवम्बर तक लगेंगे रोजगार मेले
जिले में बेगमगंज विकासखण्ड के अंतर्गत 25 अक्टूबर को जनपद पंचायत प्रांगण बेगमगंज में तथा 08 नवम्बर को पंचायत भवन सुल्तानगंज में रोजगार मेला आयोजित किया गया है। गैरतगंज विकासखण्ड के तहत 26 अक्टूबर को जनपद पंचायत प्रांगण गैरतगंज में तथा 09 नवम्बर को पंचायत भवन समनापुर में, सिलवानी विकासखण्ड के तहत 27 अक्टूबर को जनपद पंचायत प्रांगण सिलवानी में तथा 11 नवम्बर को पंचायत भवन प्रतापगढ़ में एवं उदयपुरा विकासखण्ड के तहत 28 अक्टूबर को जनपद पंचायत प्रांगण उदयपुरा में और 12 नवम्बर को पंचायत भवन नूरनगर में रोजगार मेला आयोजित किया गया है।
इसी प्रकार बाड़ी विकासखण्ड के तहत 29 अक्टूबर को जनपद पंचायत प्रांगण बाड़ी में तथा 16 नवम्बर को पंचायत भवन बरेली में और सॉची विकासखण्ड के तहत 30 अक्टूबर को तथा 18 नवम्बर को जनपद पंचायत प्रांगण सॉची में रोजगार मेला आयोजित किया गया है। औबेदुल्लागंज विकासखण्ड के तहत 01 नवम्बर को जनपद पंचायत प्रांगण औबेदुल्लागंज में और 22 नवम्बर को पंचायत भवन चिकलोदकलां में रोजगार मेला आयोजित किया गया है।